सरायपाली : अन्नपुणा महिला स्व सहायता समूह चकरदा द्वारा साबुन व अगरबत्ती निमार्ण कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

सरायपाली (काकाखबरीलाल) . सरायपाली विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा के अन्पुणा स्व सहायता समूह द्वारा विभिन्न समानों का निर्माण कर बन रही है आत्मनिर्भर. काकाखबरीलाल टीम से चर्चा के दौरान सक्रिय महिला केडर हरिता पटेल ने बताया कि अन्पुणा स्व सहायता समूह में 10 महिला सदस्य है. समूह के द्वारा मशरूम, साबुन, अगरबत्ती, बर्तन धोने का लिक्विड, साथ ही बैग ब्लाऊज, पैरदान , व पशू पालन और सब्जी की खेती की जाती है. अन्पुणा स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित समानों की बिक्री आस पास के दुकान व विहान बाजार, विहान मेला, में बिक्री की जाती है. समूह के द्वारा अभी 60 हजार रुपये की सामानो की ब्रिकी गई है. समूह के द्वारा पिछले 8 साल से मध्याह्न भोजन का भी संचालन किया जा रहा है, इसके बाद विहान महिला समूह से जुड़कर विभिन्न उत्पादो का निर्माण किया जा रहा है. सरकार के द्वारा 1 लाख रुपये की ऋण प्रदान किया गया है. इस प्रकार विभिन्न सामग्रियों का निर्माण कर महिलाएं सशक्त बन रही हैं. साथ ही घर परिवार की भरण पोषण में सहयोग मिल रहा है.






















