छत्तीसगढ़
लूट का नया अंदाज शासकीय आवास दिलाने का झांसा देकर बुलाया और सोने का मंगलसूत्र झपटकर रफुचक्कर

बिलासपुर जिले में एक लुटेरे ने लूट को अंजाम देने के लिए एकदम नया तरीका अपनाया। पहले तो उसने एक दंपती को सरकारी आवास दिलाने का झांसा देकर कागजी कार्यवाही के लिए सकर्रा गांव से जनपद पंचायत तखतपुर बुलाया। और फिर वहां बुलाकर लुटेरे ने 50 वर्षीय मोतिम बाई के गले से सोने का मंगल सूत्र लूटकर भाग निकला। महिला ने थाने जाकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। लूट की खबर के बाद पुलिस नकाबपोश लुटेरे की तलाश में जुट गई है। पुलिस नकाबपोश चोर को जल्द पकड़ने के लिए सीसीटीवी के जारिए जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला का रो-रोकर कर बुरा हाल हो गया है।
AD#1























