सरायपाली :सार्वजनिक दुर्गा समिति द्वारा रक्तदान समिति के संस्थापक एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया

रक्त के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्त अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराने के साथ-साथ रक्तदान सेवा समिति, छत्तीसगढ़ के द्वारा अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता संदेश देने का सिलसिला जारी है, सार्वजनिक दुर्गा समिति एवं कार्यक्रम के आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभास मिश्रा जी ने रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत समिति के संस्थापक एवं सदस्यों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया, समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष मुस्तफीज आलम ने कहा कि “गांव – गांव, गली – गली, रक्तदान दान की लहर चली” का नारा देकर हम प्रत्येक गांव में रक्तदाता की टीम बनाकर उन्हें समाज सेवा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
हमारे पारदर्शितापूर्ण कार्य से प्रभावित होकर युवा समाजसेवी एक मंच पर आकर रक्तदान करने का प्रण ले रहे हैं और समय समय पर रक्तदान कर रहे हैं। समिति के सह संस्थापक और उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रधान ने भव्य आयोजन के लिए दुर्गोत्सव समिति पैकिन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रक्तदान से होने वाले लाभ की तरफ ध्यान आकर्षित कराया एवं निःशुल्क रक्तदान महाअभियान में जुड़ने हेतु अपील की बता दें कि रक्तदान सेवा समिति में 150 संचालक सदस्य निरंतर जनसेवा कार्य में लगे हैं, समिति में 70-80 हजार रक्तदाता जोड़ा गया है एवं 100 से ऊपर व्हाट्सऐप ग्रुप, फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, हैक, ट्यूटर, पेज़ एवं सभी सोशल मीडिया साइट्स के आई डी निर्मित है जिसके माध्यम से ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपस्थित करने का कार्य पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में आठ वर्षों से करतीं आ रहे हैं, सही मायनो में एक रक्तदाता अपने स्वास्थ्य के लिए पुरी तरह जागरुक रहता है और जब तक हम स्वास्थ्य के प्रति जागरुक नहीं रहेंगे तो एक स्वस्थ समाज का निर्माण कैसे करेंगे।
, आयोजक समिति के सदस्य शौलेन्द्र तिवारी, शेषदेव दास, प्रशांत भोई, प्रशांत दास ने बताया कि इस कार्यक्रम के व्दारा होने वाले सांस्कृतिक एवं मनोरंजन का लाभ आस-पास गांव एक दूर-दूर लेने आ रहे हैं साथ ही रक्तदान सेवा समिति के सभी संचालक सदस्यों को सम्मानित कर इस जनहित कार्य में निरंतर आगे बढ़ते रहते हेतु उत्साह वर्धन किया, रक्तदान सेवा समिति के वरिष्ठ संचालक भोजराज एवं सुरेश साव ने बताया कि समिति पिछले आठ वर्षों से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में 82500 लोगों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराया है, समिति के वरिष्ठ संचालक मोहन यादव ने बताया कि समिति पिछले आठ वर्षों से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में ब्लड के ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड अथवा रक्तदाता उपलब्ध कराने का कार्य निरंतर करतीं आ रही है एवं वर्तमान समय में दूरस्थ गांव में रक्तदान हेतु जागरूकता संदेश अभियान चलाया जा रहा है,
संचालक आदित्य मोहन ने कार्यक्रम का सुव्यवस्था को देखकर आयोजिक मंडली का प्रशंसा किया और बताया कि रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में संचालक नियुक्त कर इस महाअभियान को संचालित किया जा रहा है, संचालकों का नम्बर सोशल मीडिया एवं पाम्पलेट, फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से प्रचार किया गया है ताकि ब्लड के ज़रूरतमंद उस नम्बरों से सम्पर्क कर सकें, इस कार्यक्रम में रक्तदान सेवा समिति के ओर से लोकेश सिंह, सुनील सागर, उत्तम कठार, पदमन पटेल, उमेश सामल, नवीन साहू, सोहन सिदार, मायाराम साहू, रितेश साहू, हेमनाथ सिदार, आकाश राजपूत, झनकराम मिरी, पदमन पटेल, डुमेश राणा, ओमप्रकाश बघेल, बद्रीनाथ साव, शरद प्रधान, पवन सिदार, गोवर्धन भोई, विनोद रात्रे, किशोर साहू, डोलामणी राणा, अनूप तांडी, पुरूषोत्तम यादव, अतुल प्रधान, जगन्नाथ साहू, नवीन मालाकार, कमलेश पटेल, अरविंद पटेल, मुन्ना साहू, राकेश प्रधान, उमेश सिदार,शुभम प्रधान,राज राणा, आमनी भार्गव,नेहा नेताम, मनीषा मांझी, महाश्वेता दास, आरती साहू, गौरी साहू, जयपाल मोटवानी, सुरज वारम, विश्वास साव, गोलू मल्लाह
























