स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती…. प्रतिमाह सैलरी 20500 रुपये
राज्य सरकार ने एक बार फिर 2445 स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चाइल्ड हेल्थ, कम्यूनिटी प्रॉसेस, मैटर्नल हेल्थ, नेशनल प्रोग्राम और एनयूएचएम में कुल 2400+ स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में एक वर्ष होगी, जिसे उम्मीदवार के संतोषजनक प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12.01 बजे से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 नवंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
स्टाफ नर्स (चाइल्ड हेल्थ) – 599 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (कम्यूनिटी प्रॉसेस) – 500 पद (सैलरी 20500 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (मैटर्नल हेल्थ) – 900 पद (सैलरी 20013 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (नेशनल प्रोग्राम) – 384 पद (सैलरी 20000 रुपये प्रतिमाह)
स्टाफ नर्स (एनयूएचएम) – 62 पद (सैलरी 19101 रुपये प्रतिमाह)