छत्तीसगढ़
गोमांस मामले में दो आरोपी धरे गए….

जशपुर जिले के एनएच 43 के पतराटोली को दर्जनों की भीड़ ने जाम कर दिया है। दरअसल सारे लोग इलाके में हो रही लगातार गौ हत्या की घटना को लेकर आक्रोशित है और गुस्से में आकर एनएच पर जमा हो गए है। जानकारी के मुताबिक दुलदुला थाना क्षेत्र के बभनी गाँव मे गोमांस पकड़े जाने की खबर आई थी. इस मामले में चल रही पुलिसिया कार्रवाई के दौरान आज दुलदुला पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद आस पास और हिन्दू संगठन से जुड़े लोग पतराटोली में जमा होने लगे और धीरे धीरे भीड़ बढ़ती गयी। बताया जा रहा है कि एनएच पर जमा हुए लोगो के चलते सवारी गाड़ियां तक आगे नही बढ़ पा रही है।
AD#1























