छत्तीसगढ़

सरायपाली: आयुष राज का चयन हुआ नवोदय में

 

 

सरायपाली( काकाखबरीलाल ).सरायपाली ब्लाक के समीपस्थ ग्राम कुटेला निवासी शिक्षक अनिल पटेल के पुत्र आयुष राज पटेल का चयन नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के लिए हुआ है।
एस. वी.पी.स्कूल कुटेला में कक्षा 6 में अध्ययनरत है।
जिसके लिए शाला के प्राचार्य व शाला परिवार ने बधाई व शुभकामनाएं दी है। इस सफलता का श्रेय आयुष ने अपने पिता अनिल पटेल, माता ज्योतिरानी पटेल, दीदी आँचल रानी पटेल व अपने परिवार के साथ साथ अपने शिक्षकों को दिया है।आयुष आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई आई. आई.टी. से करना चाहते हैं।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!