छत्तीसगढ़
जीत फाउण्डेशन द्वारा गुड़रीपारा-नारायणपुर में किया गया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जीत फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ. संगीता शुक्ला द्वारा दिनांक 23.09.2021 को गुड़रीपारा-नारायणपुर में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नक्सल प्रभावित परिवारों के लगभग 60-70 बच्चे और 30 महिलाओं सहित लगभग 120 लोग शामिल हुए। डाॅ. संगीता शुक्ला ने महिलाओं को व्यक्तिगत रूप से अथवा स्व-सहायता समूह बनाकर शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने की अपील की तथा उक्त आशय की जानकारी दी। संस्था के माध्यम से कुछ जरूरतमंद महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ियाँ दी गई। उन्होंने छोटे बच्चों से बात कर पढ़ाई करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए चाॅकलेट-बिस्किट, पेन, काॅपी, शर्ट और पेंट बांटी। जागरूकता कार्यक्रम के अंत में महिलाओं, बच्चों और उपस्थित सभी लोगों को भोजन कराया गया।