छत्तीसगढ़

प्रियंका ने अनाज से बनाया पीएम मोदी की तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) को 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर भुवनेश्वर में रहने वाली पीएम की फैन प्रियंका साहनी ने खास तस्वीर बनाई है. प्रियंका ने 8 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े प्लाई बोर्ड पर अनाज की मदद से पीएम मोदी की तस्वीर बनाई है. साहनी ने कहा कि यह दुनिया के लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओडिशा के लोगों की तरफ से जन्मदिन पर उपहार है. प्रियंका ने कहा, ‘मैं उनके जन्मदिन पर भारत को विश्व का शक्तिशाली देश बनाने की मांग करती हूं.’

प्रियंका साहनी भुवनेश्वर की रहने वाली हैं और वह मिनिएचर पेंटिंग करती हैं. साहनी ने पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन पर चावल, दाल और चूड़ा (अनाज) की मदद से उनकी आकर्षक तस्वीर बनाई है. पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ओडिशा की प्रसिद्ध कलाकृति पट्टचित्र और लोकप्रिय कोणार्क मंदिर का चक्र भी इसमें नजर आ रहा है. प्रियंका साहनी ने आजतक से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर 8 फीट ऊंचे और 4 फीट चौड़े प्लाई बोर्ड पर अनाज की मदद से एक तस्वीर बनाई है. इसमें पीएम मोदी की धड़कन पर भारत का नक्शा बना है. जिसका अर्थ है कि पीएम मोदी पूरे भारतवासियों के नेता हैं और प्रत्येक भारतवासियों के लिए उनका दिल धड़कता है.

साहनी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारत के अभिन्न अंग जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया. महिलाओं को तीन तलाक से मुक्त करवाया. यह सभी घटनाएं इसका जीता-जागता उदाहरण हैं.’ साहनी ने कहा, ‘भारत एक कृषि प्रधान देश है. जहां अनाज की पूजा की जाती है. इसी वजह से मैंने पीएम मोदी की तस्वीर बनाने के लिए अनाज का चुनाव किया. इस तस्वीर को बनाने के लिए मैंने चावल, मूंग दाल, अरहर दाल और चूड़ा का इस्तेमाल किया है. इस तस्वीर को बनाने में दो दिनों का समय लगा है.’

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!