छत्तीसगढ़

जियो लाया 75 वाला शानदार नया प्लान… मिलेंगे यह फायदा

रिलायंस जियो ने JioPhone यूजर्स के लिए एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. ये नया प्लान 75 रुपये वाला है. इस नए रिचार्ज प्लान की घोषणा जियो द्वारा 39 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान्स को बंद किए जाने के बाद की गई है. इन दोनों प्लान्स को वेबसाइट और मायजियो ऐप से हटा दिया गया है.

जियो के नए 75 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें JioPhone यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. साथ ही रोज 50SMS और JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा.
इन सबके साथ ही ग्राहकों को नए 75 रुपये वाले प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटे कॉल्स और 200MB बूस्टर के साथ पूरी वैलिडिटी के दौरान 3GB 4G डेटा मिलेगा. आपको बता दें जियो द्वारा 39 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान को बंद किए जाने के बाद अब 75 रुपये वाला प्लान सबसे सस्ता प्लान बन गया है.
रिलायंस जियो ने हाल ही में JioPhone Next की लॉन्चिंग में देरी को लेकर घोषणा भी की है. बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन अभी एडवांस्ड ट्रायल्स में है और इसे दिवाली तक रेडी कर लिया जाएगा. इस साल दिवाली 4 नवंबर को मनाया जाएगा.
जून में रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि कंपनी एक अल्ट्रा-अफोर्डेबल एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इसे गूगल की साझेदारी में बनाया जा रहा है. साथ ही ये भी कहा था कि इस सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन यानी JioPhone Next की बिक्री सितंबर से ही की जाएगी.
मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड और गूगल प्ले स्टोर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इस लीक से ये जानकारी सामने आई है कि इसकी कीमत $50 या करीब 3,499 रुपये तक रखी जा सकती है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!