छत्तीसगढ़

पुलिस ने दिनदहाड़े लूटकांड की गुत्थी को 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया

राजधानी रायपुर में हुए दिनदहाड़े लूटकांड की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के ज्वाइन करते ही खम्हारडीह इलाके में आरोपियों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 82 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लूट के मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.राजधानी रायपुर में हुए दिनदहाड़े लूटकांड की गुत्थी को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. एसपी प्रशांत अग्रवाल के ज्वाइन करते ही खम्हारडीह इलाके में आरोपियों ने गैस एजेंसी के मैनेजर से 1 लाख 82 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया दिया था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर लूट के मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने करीब 3 घंटे से उस इलाके में रेकी कर रहे थे. गैस एजेंसी के मैनेजर को देखते ही संजय, राकेश और अभय बाइक में सवार होकर मैनेजर से बैग छीनकर फरार हो गए थे. शहर में लूट की घटना आग के तरह फैलते ही आरोपी सीसीटीवी से बचते हुए मोवा इलाके की ओर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने मुखबिर के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें धर धबोचा.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार जरूर कर लिया है, लेकिन उनके पास को कुछ खास रिकवरी नहीं कर पाई है. आरोपियों ने घटना के तुरंत बाद ही पैसों का बंटवारा कर लिया था, और उस रकम से किसी ने मोबाइल खरीद ली, गाड़ी की किश्त चुका दी, तो वहीं एक आरोपी हैदराबाद फरार होने के लिए अपनी टिकट तक कटा लिया था.

 

राजधानी रायपुर में ज्वाइन करते हुए एसपी प्रशांत अग्रवाल के सामने यह लूट बड़े चैलेंज के तौर पर सामने आई थी. दरअसल, लूट की वारदात की जानकारी मिलने के साथ एसपी ने जहां पूरे इलाके में नाकेबंदी कराते हुए आलाधिकारियों को मौके वारदात पर रवाना किया था. इसके साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय करदिया था, जिसका सुखद परिणाम 48 घंटे के भीतर सामने आ गया.

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!