महासमुंद : विशेष पिछड़ी जनजाति कमार जाति के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर कर सकते होटल मैनेजमेंट कोर्स : पंजीयन तिथि 15 सितम्बर

छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास तकनीकी शिक्षाएवं रोजगार विभाग द्वारा स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटलमैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईडन्यूट्रीशियन, रायपुर के निम्नांकित विषयों पर प्रशिक्षणप्रदान किया जाना है। तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटलएण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह केडिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमाइन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस एवं डिप्लोमा इन हॉऊसकीपिंग ऑपरेशन”। उपरोक्त पाठ्यक्रम हेतु विशेषपिछड़ी जनजाति कमार जाति के विद्यार्थियों का चयनकिया जायेगा। ज़िले के कमार जाति के इच्छुकअभ्यर्थी जिन्होंने 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 12वींउत्तीर्ण की है अपने मूल दस्तावेज (कक्षा दसवींबारहवी, जाति, निवास एवं आधार कार्ड) एवं एक प्रतिस्व प्रमाणित छायाप्रति के साथ बुधवार 15 सितम्बर2021 प्रातः 11.00 बजे से समय 2.00 बजेकार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास महासमुन्द मेंउपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि निर्धारित तिथि केबाद पंजीयन पर विचार नहीं किया जायेगा। पाठ्यक्रमहेतु वॉक-इन-इंटरव्यू उक्त तिथि को दस्तावेज परीक्षणउपरांत समय 2.00 बजे से किया जायेगा। विद्यार्थियोंका चयन 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर कियाजायेगा। चयनित छात्रों के शैक्षणिक शुल्क एवंछात्रावास शुल्क का वहन जिला खनिज न्यास मदमहासमुन्द द्वारा किया जायेगा।
होटल मैनेजमेंट दुनिया के सबसे बड़े रोजगारों में सेएक है। कोर्स खत्म करने के बाद इसमें नौकरी पाने केबहुत अवसर हैं , मैनेजर और कार्यकारी के रूप में।इसमें डेस्क, सर्विस, रसोई, कैटरिंग, बार औरहास्पिटेलिटी की व्यवस्था शामिल है। बाबर्ची ,खानपानमें लोकप्रिय विशेषज्ञों में से एक है। इस कोर्स कीसमाप्ति के बाद विद्यार्थी होटल उद्योगों, क्रूजर शिपआदि में नियुक्त के अवसर हैं और वे अपना व्यापार भीशुरू कर सकते हैं।























