राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययन शाला इकाई ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

राष्ट्रीय सेवा योजना अध्ययन शाला इकाई ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय अध्ययन शाला की रा.से.यो. इकाई द्वारा राज्य संपर्क अधिकारी डॉ.समरेंद्र सिंग के मार्गदर्शन में जिला संगठक रायपुर डॉ.एल.एस गजपाल एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कमलेश शुक्ला के नेतृत्व में 1 सितंबर 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यशाला का आयोजन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सेमिनार हाल में किया गया । साथ ही इस कार्यक्रम में विदाई समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूर्व कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर ए.करीम , प्रोफेसर एस.आर ठाकुर एवं प्रोफेसर आर.के जैन जी को उसके राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए संघर्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति लगाव को याद करते हुए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारीगण एवं स्वयंसेवक फलेंद्र साहू, दीपक साहू, सुमित पटेल, विकास साहू, अभिषेक वर्मा परमिंदर यादव ,दीप नारायण ,अविनाश कुमार ,संजय साहू ,आदित्य,संजीत, खेमराज साहू, श्रद्धा,नंदिनी,अमरदीप,अमन वर्मा एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।























