
- बसना विधानसभा रिपोर्ट /बसना विधानसभा के क्षेत्रो में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा विगत कुछ दिनों से बसना विधानसभा में अपनी युवा टीम के साथ जनसंपर्क दौरे पर है इसी कड़ी में मंगलवार को वे ग्राम मेमरा पहुंचे जहां ग्रामीणों एवं जन सेवा समिति के सदस्यों ने बाजे गाजे एवं ज़ोरदार आतिशबाजी से उनका स्वागत किया जिसके पश्चात गांव के पंचायत भवन के सामने जनसंपर्क सभा का आयोजन ग्रामीणों ने किया सभा को सर्वप्रथम युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा ने संबोधित किया दिपेश जी ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आज आपके गांव में कोई भी भूमिपूजन, उद्घाटन या किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम न होने के बावजूद हम लोग आपके बीच आये है ताकि हम आप लोगो से मुखातिब हो सके आपकी समस्याओं से अवगत हो सके भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आपके बीच सही ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है या नही ये जान सकें, भाजपा ने हमे इतना शशक्त किया है कि हम लोग आपके बीच आकर आपसे मिल पा रहे है।उद्बोधन की कड़ी में आगे पियुष मिश्रा ने सभा को सम्बोधित किया सर्वप्रथम उन्होंने कहा कि मैं गर्व महसूस करता हूं अपने आप को भाजपा का कार्यकर्ता बताते हुए क्यू की भाजपा पूरे विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, आगे मिश्रा जी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं बनाना और फ़िर उसे जमीनी स्तर तक लागू करना बहुत ही कठिन है लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ये करके दिखाया है आज पूरे छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसे शासन की किसी योजना का लाभ न मिलता हो हर व्यक्ति किसी न किसी योजना का लाभ ले रहा है और आगे भी भाजपा इसी तरह का कार्य करती रहेगी जिसके पश्चात उन्होंने गांव के सभी प्रमुख एवं वरिस्ठ जनों का श्री फल से सम्मान किया। मेमरा के पश्चात पियुष ग्राम ढाबाखार पहुँचे जहां ग्रामीण उनका बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे श्री मिश्रा के गांव पहुचते ही ग्रामीण खुसी से गदगद हो उठे तथा आतिशबाजी एवं कर्मा नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया जिसके पश्चात गांव के रंगमंच में छोटी सी सभा का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ढाबाखार में श्री मिश्रा ने भाजपा के विकाश कार्यो का लेखा जोखा किया, उन्होंने कहा कि भाजपा गांव गरीब और किसान की चिंता करने वाली पार्टी है पार्टी ने सभी वर्गों के लिए योजनाएं लागू की है, जिसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं ग्रामीणों ने गांव के रंगमंच में हाईमास्क लाइट की मांग की जिसपर मिश्रा जी ने यथा सम्भव लगवाने की बात कही तथा नवम्बर 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में चौथी बार कमल खिलाने की अपील की एवं गांव के सभी वरिस्ठ जनों का श्रीफल से सम्मान किया।इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य नंदकुमार चौधरी , जीवन तिलक समिति के अध्यक्ष अंकित छाबड़ा, उपाध्यक्ष डॉ प्रधान, स्वच्छता प्रकल्प के सयोंजक नरेंद्र यादव, सह सयोंजक द्व संतोष निषाद, पिन्टू बरिहा, गुडलक बारीक, मेमरा सरपंच उत्तम यादव, दुलीचन्द भोई,नरेश अग्रवाल,संकर्षण पंडा, ढाबाखार सरपंच डॉ अजय साहू समेत भारी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।