रायपुर

रहे सावधान: रिलायंस अफसर बनकर झांसा… फिर कहा भारत सरकार के अफसर है… 42 लाख की ठगी

रायपुर (काकाखबरीलाल). राजधानी रायपुर में जीवन बीमा पॉलिसी बंद कराने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामना आया है. शातिर ठगों ने प्रार्थी से 42 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला है. जानकारी के मुताबिक शातिर ठग ने स्वयं को बीमा कंपनी का कर्मचारी बताकर खाते से रकम पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पूरा गैंग मिला हुआ था
साल 2015 में रायपुर के अमरलाल ने रिलायन्स सिक्योरटीस लि. और रिलायन्स निपौन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की बीमा पॉलिसी ले रखी थी। चार सालों तक वो इनमें सालाना प्रीमियम की रकम जमा करते रहे। साल 2018 में अमर ने कंपनी में एक एप्लीकेशन भेजा उन्होंने कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं। अब इलाज के लिए रुपयों की जरूरत है तो जितनी भी राशि अब तक जमा की उसे लौटा दिया जाए। साल 2019 में इन्हें विशाल भारद्वाज नाम के आदमी ने कॉल किया। इसने कहा कि वो रिलायन्स लाइफ इंश्योरेन्स के दिल्ली कार्यालय में पदस्थ है। उसने बातों में उलझाकर कहा कि वो उनकी रकम वापस दिला देगा मगर प्रोसेसिंग के लिए कुछ रुपए देने होंगे जो कुल रकम के साथ उन्हें लौटा दिए जाएंगे।

इन फोन नंबरों से आप भी बचकर रहें
बार-बार ठग 8800471202,9990457446, और 9990457446 से कॉल करता रहा। आधा दर्जन बैंक अकाउंट में रुपए जमा करवाता रहा। साल 2020 आ गया मगर अमर को उनकी रकम वापस नहीं मिली। इसके बाद राघवेन्द्र नाम के आदमी ने 9540968943 वाट्सअप नंबर 9540968943 से कॉल किया। इसने दावा किया कि वो जीवन बीमा लोक पाल शिकायत केन्द्र बैंगलोर से बोल रहा है। इसने कहा कि आपकी रिलायन्स जीवन बीमा के प्लान रिलयायन्स गारेन्टेटेड मनी बैक मे राशि फंसी हुई है, ये शिकायत हमारे पास आ चुकी है। हमारा काम एजेन्ट या जो कंपनी लोगों को परेशान करे उसकी मदद करना है। हम हम भारत सरकार द्वारा अर्थराईज्ड हैं। इतना सुनकर अमर इनके चक्कर में भी पड़ गए। इस कॉलर ने भी प्रोसेसिंग फीस के नाम पर रुपए लिए। इस तरह कुल 42 लाख की ठगी हो गई।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!