सरायपाली: स्वयंसेवकों ने किया स्वच्छ विद्यालय अभियान के शौचालय का सर्वेक्षण

सरायपाली@काकाखबरीलाल। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सीएसआर मद से राज्य शासन की स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत शौचालय का निर्माण किया गया है।छ.ग.राज्य में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निर्मित शौचालयों की वस्तुस्थिति का मूल्यांकन सर्वेक्षण हेतु पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को अधिकृत किया गया है।महासमुंद जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित शौचालयों की वस्तुस्थिति के मूल्यांकन का दायित्व डॉ.मालती तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला महासमुंद को सौंपा गया है।विकासखंड सरायपाली के बीस प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में निर्मित शौचालय का मूल्यांकन एवं सर्वेक्षण का कार्य यू.के.बरिहा राष्ट्रीय सेवा योजना सामान्य इकाई के कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में महाविद्यालय के स्वयंसेवक गणेशी चौहान, गायत्री मिश्रा, गुरुषा नायक, प्रीति पाणी,आरती जगत, रोशनी साहू, मनीष प्रधान, कौशल बंजारा और नवीन भोई ने कुशलतापूर्वक किये।इन स्वयंसेवकों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में जाकर शौचालय की वर्तमान स्थिति ,पेयजल की सुविधा, बिजली की व्यवस्था और परिसर का अवलोकन कर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किये।महाविद्यालय के स्वयंसेवक शासन के द्वारा सौंपे गये कार्यों का निर्वहन बखूबी निभाते हैं।महाविद्यालय परिवार स्वयंसेवकों को जनजागरूकता और विविध गतिविधियों में कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहता है।
























