गरीबों के पेट में लात ,सात लाख की घोटाला उजागर सेल्समैन निलंबित

बलौदाबाजार (काकाखबरीलाल). गरीबों के राशन में पड़ा डाका दो माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत पर जांच हुई. सात लाख रुपए से अधिक की राशन सामग्री का हिसाब नहीं मिला. इस पर सेल्समैन को निलंबित करते हुए नोटिस जारीकर जवाब मांगा गया है.मामला पलारी विकासखंड के ग्राम लकड़िया सोसायटी का है. जिला पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे से ग्रामीणों ने शिकायत किया कि उन्हें दो माह से राशन नहीं मिल रहा है, और सेल्समैन घुमा रहा है. इस पर खाद्य इंसपेक्टर ने मौके पर जाकर जांच की तो स्टॉक में 173 क्विंटल चावल, 9 क्विंटल नमक, 3.50 क्विंटल शक्कर व 1143 लीटर मिट्टीतेल कम पाई गई, जिसकी कीमत सात लाख रुपए से अधिक है.जानकारी के अनुसार, इसके पूर्व भी इसी से लगे ग्राम बलौदी व टिपावन सोसायटी मे भी 11 लाख रुपए से अधिक के राशन सामग्रियों की अफरा-फफरी हुई है, जिसकी जांच ठंडे बस्ते में है.एसडीएम महेश सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत की जांच में सात लाख रुपए से अधिक का सामान कम पाया गया है. सेल्समैन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. फिलहाल, गरीबों को राशन से वंचित न होना पडे़. इसके लिए एक अलग सोसायटी सुभाष सेवा को राशन वितरण की जिम्मेदारी दी गई है. जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

























