भारतीय नौसेना में 2500 पदों पर निकली भर्ती
दिल्ली (काकाखबरीलाल) . भारतीय नौसेना में अपना कैरियर बनाने के ख्वाब देख रहे हैं युवाओं के लिए यह एक बेहतर अवसर है । यदि अब तक आवेदन नहीं किया गया है तो जल्दी करें क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई है ।
भारतीय नौसेना द्वारा सेलर्स इंट्री के अंतर्गत आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए-150) और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट्स (एसएसआर-02/2021) बैच की कुल 2500 रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में शुरू की गयी थी। इन पदों के लिए आवेदन का कल, 5 मई 2021 को आखिरी दिन है। भारतीय नौसेना के भर्ती पोर्टल, joinindiannavy.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार एए-150 और एसएसआर-02/2021 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से 5 मई तक चलनी थी।
एसएसआर कटेगरी में आवेदन के करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और फिजिक्स विषयों के साथ-साथ केमिस्ट्री या बॉयोलॉजी या कंप्यूटर साइंस विषयों सहित 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। हालांकि, एए कटेगरी के लिए उम्मीदवारों को 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। वहीं, एए और एसएसआर दोनो ही कटेगरी के पदों के लिए उम्मीदवार की आयु आवेदन की तिथि को 17 वर्ष से कम और 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।