सरायपाली: पुलिस द्वारा जुआ रेड करने गई पुलिस पर हाथापाई व हमला 8 आरोपी धरे गए

सरायपाली (काकाखबरीलाल) . सरायपाली थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा जुआ रेड करने गई पुलिस पर हाथापाई व हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस को दिनांक 03/11/2021 के जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि ग्राम बिरकोल थाना सरायपाली में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं जिस सूचना पर थाना सरायपाली के पुलिस स्टाफ सउनि बसंत पाणिग्राही के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही के लिए ग्राम बिरकोल रवाना हुए थे जहां सामुदायिक भवन के पास पहुचे वही पर कुछ लोग तास पत्ती में रूपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें हमराह स्टाफ घेराबंदी कर पकड़ा गया । उसी समय ग्राम बिरकोल के 10-15 लोग पुलिस को जुआ कार्यवाही करने से रोकने लगे व वाद विवाद करने लगे शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर हो हल्ला कर अश्लील गाली गलौचकर हाथा पाई करने लगे । जिन पर से उक्त आरोपियो के खिलाफ थाना सरायपाली में अपराध क्रमाक 415/21 धारा 186,353,332,294,506,323,149 पंजीबद्ध किया गया और घटना कारित करने वाले *आरोपीगण क्रमशः (1) चन्द्रकिशोर साहू पिता उत्त्तम सिंग साहू उम्र33 वर्ष (2) अर्जित साहु पिता रखेराम साहू उम्र 27वर्ष (3)मुकेश निषाद पिता मदन निषाद उम्र 32वर्ष (4)परदेशी निषाद पिता कार्तिकराम निषाद उम्र 45 वर्ष (5) विनोद निषाद पिता मदन निषाद उम्र 34 वर्ष (6) आनंद निषाद पिता नाथूराम निषाद उम्र 50 वर्ष (7) राकेश साहू पिता रुपसिंग साहू उम्र 23 वर्ष (8) प्रहलाद पिता केशव पटेल 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विवेचना करवाई जारी है।






















