छत्तीसगढ़बड़ी खबर

राज्य में दी गई किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त,

रायपुर(काकाखबरीलाल)। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक सादे समारोह में रविवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त जारी हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटन दबाकर पंजीकृत किसानों के खातों में करीब 1200 करोड़ रुपए की राशि जारी की। समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार किसानों का हक मार रही है। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित एक सादे समारोह में रविवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अंतिम किश्त जारी हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटन दबाकर पंजीकृत किसानों के खातों में करीब 1200 करोड़ रुपए की राशि जारी की। समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार किसानों का हक मार रही है।राहुल गांधी ने कहा, देश के किसान संकट में है, केन्द्र सरकार देश के किसानों का हक मारकर पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही है। इसके उलट छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और छोटे व्यापारियों के हितों के संरक्षण और उन्हें मदद पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार वादा कर भूलने वाली नहीं, बल्कि वादा पूरा करने वाली सरकार है। मुझे इस बात की खुशी है कि हमने छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जमाफी, सिंचाई कर माफी और उनकी उपज का पूरा दाम दिलाने का वायदा पूरा किया है।

किसानों को मिली इतनी रकम. राज्य के 19 लाख किसानों के खाते में 1104 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में दी गई। इसे मिलाकर किसानों को इस साल कुल 5 हजार 628 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। गोधन न्याय योजना के तहत 1 लाख 62 हजार से अधिक पशुपालकों और गोबर विक्रेताओं को बीते एक महीने में क्रय किए गए गोबर के मूल्य के एवज 7 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि दी गई। 20 जुलाई 2020 से शुरू हुई इस योजना में अभी तक 88 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।

AD#1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!