
रायपुर(काकाखबरीलाल)। राजधानी में जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बना लिए या कोई और इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें उसी जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा। छोटे प्लाट से लेकर 7500 वर्गफीट जमीन के कब्जे वाले लोग नियमितिकरण करवा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन आज यानी मंगलवार से आवेदन लेगा। हालांकि इसकी कीमत कुछ ज्यादा चुकानी पड़ेगी, क्योंकि प्रशासन ने ऐसी जमीन का रेट वहां के कलेक्टर गाइडलाइन रेट से 150 प्रतिशत ज्यादा (डेढ़ गुना) फिक्स कर दिया है।कब्जे के हिसाब से पूरी कीमत अदा करने के बाद ही ऐसी जमीन की रजिस्ट्री करवाई जाएगी। अफसरों ने बताया कि जमीन के मालिकाना हक के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। जरूरी दस्तावेज क्या होंगे, इसकी जानकारी प्रशासन की वेबसाइट www.raipur.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। आवेदन और दस्तावेजों को कलेक्टोरेट के कमरा नंबर 28 में जमा करना होगा।
























