बागबाहरा : जमीन संबंधी बातचीत में जान से मारने की धमकी मामला दर्ज

बागबाहरा. सोनालाल यादव ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खोपली का निवासी है ,कक्षा 5वी तक पढ़ा लिखा है ट्रेक्टर चालक का काम करता है । दिनांक 22 जुलाई को वह गांव के संजय वर्मा का ट्रेक्टर चलाकर शाम करीबन 04.00 बजे घर आया और खाना खाकर 06.00 बजे घर के सामने चबुतरा में बैठा था उसी समय गांव के हरेन्द्र घृतलहरे आया जिसके साथ वे जमीन संबंधी बातचीत कर रहा था अचानक हरेन्द्र घृतलहरे आवेश में आकर उनको अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करते जान से मारने की धमकी देने लगा मारपीट करने से उनके बांये आंख के नीचे चोंट आकर खुन बह रहा था उसी समय उनके भाई बहू लीला बाई यादव पति सोनू यादव उम्र 28 वर्ष खेत से काम करके घर आयी लड़ाई झगड़ा गाली गलौच करने से मना करने पर हरेन्द्र घृतलहरे द्वारा लीला बाई के साथ घुमा झटकी धक्का मुक्की कर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगा मारपीट से लीला बाई के बांये गाल तथा गर्दन में दर्द होना बतायी। पुलिस ने प्राथी कि शिकायत पर294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.