आज की इस फैशन की दुनिया में नाखूनों की आया ट्रेंड अब नाखूनों का भी होने लगा प्रफ़ेशनल कोर्स

रायपुर (काकाखबरीलाल). अलग पहचान बनाने के लिए विशाखा कृष्णानी ने शुरू किया व्योगिश प्रोफेशनल नेल सलॉन , उन्होंने बताया कि उन्हें स्कूल से ही कलाकारी में रुचि थी, पहले बी.बी.ए किया जहां उन्होंने नेल ऑर्ट में प्रतिस्पर्द्धा में भाग लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया , फ़ीर उन्होंने एम. बी .ए.के साथ साथ फ़ैशन डिजाइनिंग की , और वहां भी उन्हें कुछ नया और आर्ट करने में रुचि थी ।
पहले उन्होंने कोई मेकअप का सेमिनार अटेंड किया जहां उन्हें पता चला की नेल आर्टिस्ट भी एक प्रोफ़ेशन बन चुका है, उन्होंने उस वक्त ही सोचा की क्यू ना कुछ अलग किया जायँ, नेल आर्ट की भी अकैडमी होती है जैसे मेकअप और बाक़ी सारे प्रफ़ेशनल की होती है, फिर उन्होंने नेल आर्ट अकैडमी से विशेषज्ञ कोर्स किया और कुछ ही वक्त में अपना उपक्रम प्रारंभ किया।
Voguish_nails के इन्स्टग्रैम के द्वारा उनके पास लोग नेल आर्ट करवाने आते थे , एक नेल आर्ट में १-४ घंटे लगते है। फिर लॉकडाउन चालू हुआ , ओर एक नयी सोच का प्रारंभ हुआ क्यू ना ऐसे नाखून बनाए जाए जो घर बैठे बैठे ही भेजे जा सके , उन्होंने Press-on nails बनाना शुरू किया, वो छत्तीसगढ़ की पहली नेल आर्टिस्ट थी जिन्होंने घर बेठे नए कॉन्सेप्ट की शुरवात की , कुछ वक्त लगा लोगों को समझाने में की वो नाखून कैसे इस्तेमाल होते है ।
इन्होंने अपने सोशल मीडिया में वीडियो बना के लोगों को जानकारी दी PRESS-ON Nails के विषय में, वे यह नेल्ज़ आल ओवर इंडिया भेजती है, जिसमे मुंबई, आगरा,नागपुर, छत्तीसगढ़ के आस पास के शहर, मध्यप्रदेश कि कुछ शहरों में भी भेजती है । नेल आर्ट करती और सिखाती भी है ।
धीरे धीरे नेल आर्ट का ट्रेंड छत्तीसगढ़ में भी बढ़ता जा रहा है। नई सजी संवरी दुल्हनों के वर्ग में तो अपने विशेष कारीगरी से विशाखा जी ने पहचान बना ली है, ओर उनके मेकअप के बीच ये अब जरूरी अंग है चुका है। ये नेल्स ना सिर्फ खूबसूरती बढ़ाते है। बल्कि आधुनिकता भी दर्शाते है।