शिक्षक छबिराम पटेल की नई पुस्तक ज्ञान मंजूषा का स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम जी ने किया विमोचन

नंदकिशोर अग्रवाल@पिथौरा नगर। विकासखण्ड के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठाकुरदिया कला में कार्यरत शिक्षक छबिराम पटेल की नई पुस्तक “ज्ञान मंजूषा “का विमोचन 23 जनवरी को छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर स्थित अपने बंगले में शिक्षकों , जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया ।इस अवसर पर लेखक छबिराम पटेल , शिक्षक अंशुमन तांडी , छत्तीसगढ़ सर्वआदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल , प्रदेश कांग्रेस महासचिव जनकराम ध्रुव,सतत छत्तीसगढ़ पत्रिका के सम्पादक नरेंद्र दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम जी ने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें समाज को सही दिशा देने का काम करतीं हैं । पुस्तक पढ़ने से न केवल ज्ञान मिलता है , बल्कि स्वस्थ मनोरंजन भी होता है। यह पुस्तक ज्ञान मंजूषा बहुत ही उपयोगी , शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक पुस्तक है। साथ ही यह एक उच्च स्तर की पुस्तक है।लेखक छबिराम पटेल को बहुत- बहुत बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देता हूं। ऐसी ज्ञान वर्धक , प्रेरणादायक एवं नैतिक शिक्षा देने वाली पुस्तकों को विद्यार्थियों को पढ़ाने की जरूरत है। ताकि उनका व्यक्त्वि विकास हो सके। हमारा प्रयास रहेगा कि यह पुस्तक ज्ञान मंजूषा हर विद्यालय के पुस्तकालय में अवश्य पहुंचे। लेखक छबिराम पटेल ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताया कि इस पुस्तक में 1800 सूक्तिवाक्य हैं एवं यह 204 पृष्ठीय पुस्तक बैंगलोर से प्रकाशित हुई है। जिसका मूल्य 325 रुपये निर्धारित है ।इस नई पुस्तक का सफलता पूर्वक विमोचन होने पर लेखक छबिराम पटेल को महासमुंद जिला सहित प्रदेश के कई स्थानों के शिक्षक , साहित्यकार , जनप्रतिनिधियों, मित्रगण एवं नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं । जिनमें प्रमुख हैं।छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वय द्वारिकाधीश यादव , विनोद चन्द्राकर ,महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल , जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग ,उपाध्यक्ष मुकेश यादव , पूर्व नगर पंचायत देवेश निषाद , तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रान्त अध्यक्ष राकेश साहू ,पिथौरा बीईओ के के ठाकुर , एबीईओ लीलाधर चौधरी , लक्ष्मी डड़सेना , कर्मचारी संघ महासमुंद जिला अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी , ब्लॉक कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमेश दीक्षित , प्राचार्य अनूप दीक्षित , श्रृंखला साहित्य मंच अध्यक्ष प्रवीण प्रवाह , शिवा महंती , सन्तोष गुप्ता , बंटी छत्तीसगढ़िया, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल , अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल , मनोहर पटेल , विजय पटेल , बीआरसीसी ए एफ नंद , व्याख्याता द्वारिका पटेल ,सुधीर प्रधान , के डी नाग , महेंद्र चौधरी , विक्रमसिंह वर्मा , नंदकिशोर अग्रवाल , परमजीत माटा , मनराखन ठाकुर ,अंकित बंसल , सादराम पटेल ,मनोहर साहू ,स्वप्निल तिवारी, संजय सिन्हा , पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव ,पुनीत सिन्हा ,पार्षद राजू सिन्हा , संकुल समन्वयक विद्यानंद पटेल , कौतुक पटेल , शिक्षक मुकेश सिन्हा , विजयकुमार अनंत , नरेंद्र पटेल , भूषण चंद्रकार ,लेखराम साहू ,गोपीराम टण्डन , विजय गुप्ता ,पीताम्बर डड़सेना , युवा वैज्ञानिक गौरव चन्द्राकर ,साहित्यकार शिवशंकर पटनायक, गुरदीप चावला, पिथौरा सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष विद्याधर पटेल , प्रेमशंकर प्रधान , सरपंच सुधीर प्रधान , मनोज दीवान , नरेंद्र बोरे शामिल हैं।

























