रायपुर

BPT फिजियोथेरेपी कोर्स के 110 सीटों में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, आदेश जारी

रायपुर (काकाखबरीलाल)। राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथैरपी महाविद्यालय में संचालित पाठयम बी.पी.टी. के कुल 110 सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन   03 दिसंबर तक कर सकते है। इस पाठयक्रम मे प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है तथा इस हेतु कोई न्यूनतम अहर्ताकारी अंक की बाध्यता नहीं है। इसमें प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाईट सीजीडीएमई.सीओ.इन  पर कर सकते है।विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा Â (फिजियोथैरेपीÂ) स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अध्ययन किया जाना है। विशेषकर आरक्षण काउंसिलिंग प्रक्रिया इत्यादि।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!