रजिस्ट्रार ने काॅलेज में ऑनलाइन कक्षाओं का किया औचक निरीक्षण

रायपुर (काकाखबरीलाल). पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले महाविद्यालयों में परीक्षा संचालन, ऑनलाइन परीक्षाएं एवं एडमिशन सहित अन्य प्रक्रिया की प्रत्यक्ष जानकारी लेने के लिए आज रजिस्ट्रार ने औचक निरीक्षण किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संकटकाल के पश्चात रविवि द्वारा ऑनलाइन परीक्षाएं, मूल्यांकन, प्रवेश तथा ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कर दी गई है। यह पढ़ाई विभिन्न विश्वविद्यालयों में चल रही है। इंटरनेट प्राब्लम के कारण मोबाइल लिंक नहीं हो पाता जिससे कई छात्र वंचित हो गए हैं। परीक्षाओं में जमकर धांधली होने की शिकायत हुई है। आंसर शीट जमा करने के नाम पर खानापूर्ति की गई तथा कोचिंग क्लास के नाम पर फायदा उठाया गया है। प्रतिभाशाली छात्र इसके शिकार हुए हैं। ऑनलाइन अध्ययन शुरु हो गया है,कला, वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय की कक्षाएं शुरु हो गई है। विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राचार्यों ने बताया कि विज्ञान की पढ़ाई को लेकर काफी परेशानी हो रही है। प्रेक्टिकल क्लासेस नहीं हो पा रही है। इन्हीं बिन्दुओं पर आज रजिस्ट्रार से भी औचक निरीक्षण के दौरान चर्चा हुई है।
0 पीजी में एडमिशन शुरु
विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के अनुसार पीजी में एडमिशन शुरु हो गया है। वर्तमान में स्नातक स्तर की कक्षाएं चल रही है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न कक्षाओं के परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। बीए, बीकॉम के परिणाम आ गए हैं, सिर्फ स्नातक स्तर पर फायनल स्तर की परीक्षाएं ली जा रही है।

























