जशपुर
बांध में नहाने गया छात्र गहराई में हुआ गुम, दुसरे दिन भी खोजबीन जारी

जशपुर (काकाखबरीलाल). बांध की गहराई में गुम हुए छात्र की खोजबीन दूसरे दिन भी जारी है। अंबिकापुर से गोताखोरों की टीम जशपुर पहुंचकर छात्र की तलाश कर रही है। घटना जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चराईखारा के बेलसोंगा डेम की है। जानकारी के मुताबिक चराईखारा निवासी चिराग चौहान अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए बेलसोंगा डेम गया हुआ था। नहाने के दौरान अचानक पानी की गहराई में गुम हो गया। काफी देर तक पानी से बाहर ना निकलने पर चिराग के दोस्तों ने घटना की सूचना चिराग के परिजनों को दी।
AD#1





















