भाभी की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे देवर की ट्रक की चपेट में आने से हुई मौत

रायपुर (काकाखबरीलाल). अस्थि कलश विसर्जन कर वापस लौट रहे बाइक सवार की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी भाभी कौशल्या सेन की अस्थि कलश को विसर्जन करने के लिए धनेश्वर सेन शिवशंकर सेन व समीर सेन बाइक से राजिम गए थे। वापस आते समय ग्राम अमेठी मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएफ 8641 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया। इसके कारण पीछे बैठे धनेश्वर सेन के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटे आने के कारण उसे इलाज के लिए सीएचसी हास्पिटल आरंग में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों ने जहां से मेकाहारा रिफर कर करने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृतक के परिजनों व गवाहों के बयान के बाद ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के जुर्म में मर्ग कायम कर धारा 304 ए 34 का अपराध कायम कर लिया है।