पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा 25 सितंबर से, टाइम टेबल जारी… देखें परीक्षा सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश

रायपुर (काकाखबरीलाल)। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा के अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। 25 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी। स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष के बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएड समेत अन्य कक्षाओं की परीक्षाओं के साथ-साथ बीएड और बीपीएड की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा भी होगी।
ऑनलाइन, मेल, वॉट्सऐप के जरिए 30 मिनट पहले भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र
स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएससी और एम कॉम के अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। कुलपति डॉ. केएल वर्मा के अनुसार ऑनलाइन, मेल, वॉट्सऐप के जरिए 30 मिनट पहले प्रश्न पत्र केंद्रों को भेजे जाएंगे। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया जाएगा। मेल और वाट्सएप के माध्यम से प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षार्थियों को असाइनमेंट भेजा जाएगा।
जानिए कब तक चलेगी परीक्षा
बीए-भाग एक की परीक्षा 25 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगी बीएससी भाग एक की परीक्षा 25 से 13 अक्टूबर तक चलेगी। बी कॉम भाग की परीक्षा 25 से 6 अक्टूबर तक चलेगी।
बीएस/बीए क्लासिक परीक्षा 25 से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी। बीएससी भाग 2, बीएससी (होम साइंस) भाग-2 तथा बीसीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा 25 से 13 अक्टूबर तक चलेगी। बी कॉम भाग 2 की परीक्षा 25 से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगी।
गाइडलाइन का करना होगा पालन
- परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों को किया जाएगा सेनेटाइज।
- परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में मास्क लगाकर आना अनिवार्य है।
- उत्तर पुस्तिका वितरित करते समय लार अथवा थूक का उपयोग वर्जित है।
- छात्रों को प्रवेश और निकले के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी।
परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने तथा जमा करने से लेकर, परीक्षा दिलाने संबंधी ध्यान रखने योग्य प्रमुख बिंदुगत बातें।
1.दिनांक 16 सितम्बर से सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र आॅनलाइन माध्यम से डाॅउनलोड किये जा सकेंगे।
2. उत्तर पुस्तिका तभी प्राप्त हो सकेगी, जब आपके पास वेरीफाइड प्रवेश पत्र हो। प्रवेश पत्र सबसे पहले संबंधित महाविद्यालय में वेरीफाई करा लेवें।
3. उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने हेतु निर्धारित तिथि – 17 सितम्बर से 23 सितम्बर तक।
4.आपको आपके कक्षा अनुसार समस्त प्रश्न पत्र के लिये उत्तर पुस्तिका एक साथ ही दिया जावेगा।
5. पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. की अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी परीक्षायें प्रायः 25 सितम्बर से ही प्रारंभ होने जा रही हैं।
6. उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय आपको आपके नाम, कक्षा और प्रश्न पत्र संबंधी आवश्यक जानकारियां उसी समय महाविद्यालय में देनी होगी। और उत्तर पुस्तिका प्राप्ति पश्चात हस्ताक्षर आदि फार्मलिटीज पूरी करनी पड़ेंगी।
7. परीक्षा संबंधी सबसे अहम बातें है, प्रश्न पत्र परीक्षा दिनांक को परीक्षा समय के आधे घण्टे पूर्व आपके ईमेल आईडी, व्हाॅट्सअप नंबर एवं महाविद्यालय के ईमेल आईडी में अपलोड कर दिये जायेंगे।
8. परीक्षा का समय कक्षावार भिन्न हो सकते हैं, प्रायः सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किये गये हैं।
9. परीक्षा दिनांक को आपको तय समय में ही उत्तर पुस्तिका लिख कर परीक्षा समय के 2 घण्टे बाद तक किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र में जमा करनी होगी।
10. यदि आप परीक्षा केन्द्र नहीं आ सके हैं, तो परीक्षा केन्द्र के ईमेल आईडी पर मेल कर सकते हैं। लेकिन मेल तभी मान्य होंगे जब आपकी परीक्षा काॅपी पढ़ने लायक साफ सुथरी व डाॅउनलोड की जा सके।
11. उत्तर पुस्तिका केवल उस परीक्षा दिनांक के दिन ही संबंधित परीक्षा केन्द्र में जमा करने होंगे। अन्यथा आपको उस प्रश्न पत्र की परीक्षा में अनुपस्थित माना जावेगा।
12. उत्तर पुस्तिका उसी परीक्षा तिथी के दिन परीक्षा केन्द्र के नाम से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाने पर मान्य की जावेगी। लेकिन कुरियर या अन्य माध्यम से उत्तर पुस्तिका दिये जाने पर उसे मान्य नहीं माना जावेगा।
13. यही बात मुख्य है, कि उत्तरपुस्तिका आप घर बैठें लिख सकते हैं, लेकिन यथासंभव हो सके तो, उत्तर पुस्तिका अपने संबंधित परीक्षा केन्द्र में सही सलामत जमा करने का प्रयास करें।
14. यदि आप कोरोना बिमारी से पीड़ित हैं अथवा कोरोना कंटेंटमेंट जोन में हैं, तो इसकी सूचना आपको संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केन्द्र को परीक्षा तिथि के 07 दिवस के पूर्व ही देनी होगी।
15. उत्तर पुस्तिका परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घण्टे बाद से परीक्षा खत्म होने की तय सीमा के 2 घण्टे बाद तक परीक्षा केन्द्र में जमा किये जायेंगे।
16. उत्तर पुस्तिका का प्रारूप ओ.एम.आर. शीट वाली होगी और आप उसमें अलग से पेज नहीं जोड़ सकेंगे। तथा ओ.एम.आर शीट प्रारूप होने की वजह से उत्तर पुस्तिका ज्यादा मुड़े नहीं या खराब न होने पाये इसका अवश्य ध्यान रखें।
17. जब उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने एवं जमा करने संबंधित महाविद्यालय या परीक्षा केन्द्र जायें तो कोरोना से बचाव के आवश्यक दिशा-निर्देशों यथा मास्क, रूमाल, गमछा, स्कार्फ आदि का उपयोग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यतः करें। और यथा संभव सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
18. परीक्षा तिथि के पूर्व परीक्षा, महाविद्यालय संबंधी अपनी व्यक्तिगत जानकारियां जैसी समस्त तैयारियां पूर्ण कर लेवें। ताकि आपको किसी प्रकार से अवांछित परेशानियां न होने पाये।
























