सरायपाली

भाजपा युवा मोर्चा सराईपाली के महामंत्री सहित छह लोग जुआ खेलते गिरफ्तार

सरायपाली (काकाखबरीलाल)। प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं मेघा टेम्बुलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन में विकास पाटले SDOP सरायपाली के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवम थाना स्टाफ द्वारा क्षेत्र में लाकडाउन का पालन कराने व अवैध शराब ,जुआ, सट्टा पर सतत निगरानी रखी जा रही है एवं सतत कार्यवाही किया जा रहा है कि दिनांक 23.08.2020 को सायबर सेल एव थाना स्टाफ को सूचना दी गयी कि झिलमिला के पास बेदपाली रोड के सामने आवेश मेमन के घर के पीछे टाइल्स लगे मकान में कुछ व्यक्ति हार जीत का दांव गुल गोटी से गुल नामक जुआ खेल रहे है पकडे गये है कि सूचना पर एस डी ओ पी विकास पाटले के हमराह में टीम द्वारा मौके पर जाकर तस्दीक किया मौके पर जहां आरोपीगण द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन करते हुये झुण्ड बनाकर आवेश मेमन के मकान के पीछे टाइल्स लगे मकान में हारजीत का दांव लगाकर गुल नामक जुआ खेलते पकडे गये थे कि जुआरियान

1.- आवेश मेमन पिता बशीर मेमन उम्र 39 सा वार्ड नो 9 झिलमिलाथाना सरायपाली,

2.- रामिस बेग पिता रहमत उम्र 27 वर्ष सा इस्लाम मोहल्ला थाना सरायपाली,

3.- दलजीत सिंह पिता गुरुचरण उम्र 42 वर्ष सा झिलमिला शास्त्रीनगर थाना सरायपाली,

4.-ताराचंद साहू पिता कार्तिक राम साहू उम्र 40 वर्ष सा सालर थाना सारंगगढ़ जिला रायगढ़,

5.- हरविंदर सिंह पिता अमर उम्र 35 वर्ष सा शास्त्रीनगर झिलमिला थाना सरायपाली,
6.- आजम मेमन पिता रियाज मेमन उम्र 21 वर्ष सा ताजनगर झिलमिल थाना सरायपाली,

बता दें कि उक्त जुआ खलने वाले में एक भाजपा युवा मोर्चा सरायपाली का महामंत्री भी है।


जिनके पास एवं फड से नगदी रकम 364640 रूपये एवं 07 नग मोबाइल 02 नग गुल गोटी को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त किया गया । आरोपीगण जिला दण्डाधिकारी महोदय महासमुंद द्वारा जारी धारा 144 जा0फौ0 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाउन की जानकारी रखते हुए अपने निवास से निकलकर एक झुंड में झिलमिला आवेश मेमन के मकान के पीछे टाइल्स लगा मकान में गुल नामक जुआ खेलते पाये गये तथा उक्त आदेश का अवज्ञा कर मानव जीवन स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को खतरा उत्पन्न कर मानव जीवन के लिए खतरनाक कोरोना वायरस जैसे रोग का संक्रमण फैलाने की प्रबल संभावना को उत्पन्न किये हैं।


उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि की परीधि में आने से आरोपीगण को मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के समय सदर पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ए एस आई बसंत पाणिग्रही प्रधान आर0 मिनेश धुव्र , आरक्षक हेमन्त नायक,संदीप भोई,युगल पटेल,योगेंद्र दुबे,ललित यादव,त्रिनाथ प्रधान,देव कोसरिया,सुभम पांडेय,चम्पलेश ठाकुर,लालाराम कुर्रे शामिल रहे।

AD#1

VIJAY

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 06264640291

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!