
बालोद :- बालोद जिला के अंतर्गत आने वाले गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलटिकरी मे युवासेना का गठन शिवसेना छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख श्री धन्नजय सिंह परिहार जी द्वारा बालोद जिला प्रमुख को बदले जाने के निर्णय से अब नई कार्यकारिणी गठन की प्रक्रिया सीधे प्रदेश पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में किया जावेगा। अध्यक्ष पद बदलने के बाद पूर्व की कार्यकारिणी स्वस्फूर्त भंग मानी जाती है। अतः पूर्व विधानसभा प्रमुख रोहित साहू जी विधानसभा उप प्रमुख दीपेन सेन व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश गोस्वामी जी के नेतृत्व में क्षेत्र में युवासेना के विस्तार पर चर्चा किया गया इस बैठक में ओमेद जोशी व रोशन देवांगन के नेतृत्व में ग्राम बेल टिकरी के 20 युवाओं ने युवासेना की प्रारंभिक सदस्यता स्वीकार्य किया है। आगामी कार्यवाही हेतु सूचना युवासेना के प्रदेश सचिव डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय जी, के कार्यालय को प्रेषित किया गया है।























