छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली गिरने से 2 बैलों, की दर्दनाक मौत

कोटा (काकाखबरीलाल).कोटा विकासखंड के बाकीघाट ग्राम में आकाशीय बिजली गिरने से बैलों की मौके पर ही मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान के दो नग बैल की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार किसान के बैल घर के बाड़ी में चारा खा रहे थे। उसी दौरान दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से किसान के दो बैलों की मौत हो गई। खेती के समय बैल की मौत होने से किसान हताश है।