धमतरी
रेत माफिया नागु चंद्राकर का पता बताने वाले को मिलेगा ,इनाम एसपी ने किया घोषणा

धमतरी (काकाखबरीलाल).रेत माफिया नागु चंद्राकर का पता बताने वाले को 5 हजार का इनाम मिलेगा। इस बात की घोषणा एसपी बीपी राजभानु ने की है।आपको बता दें की जिला पंचायत सदस्य ख़ूबलाल ध्रुव को बंधक बनाकर पिटाई किया था। घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।