Google Pay से पैसे ट्रांसफर करने में सुरक्षा को लेकर उठ रहे थे सवाल, गूगल ने दिया जवाब

नई दिल्ली(काकाखबरीलाल)। गूगल पे (Google Pay) पैसा ट्रांसफर के लिए सुरक्षित नहीं है, ऐसी खबरें काफी समय से चर्चा में हैं जिससे यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं, गूगल पे मोबाइल पर रखना सुरक्षित है या नहीं इसे लेकर भी ज्यादातर उपभोक्ता परेशान हैं, इस बीच गूगल पे का बयान सामने आया है। गूगल पे ने कहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके प्लेटफॉर्म के जरिये किये जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
गूगल के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि गूगल पे पूरी तरह से कानून के दायरे में है, गूगल पे पार्टनर बैंकों को UPI के माध्यम से पेमेंट करने के लिए एक प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता के रूप में काम करता है।
गूगल ने कहा है कि आरबीआई ने इस तरह की कोई बात अदालत की सुनवाई में नहीं कही है, इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि गूगल पे एक थर्ड पार्टी ऐप प्रदाता है और किसी भी भुगतान प्रणाली को संचालित नहीं करता है, आरबीआई ने साथ ही कहा कि इसका संचालन 2007 के भुगतान और निबटान प्रणाली कानून का उल्लंघन नहीं है।

























