गोंगल विद्यालय के छात्रों को 45 दिन का सूखा राशन वितरण किया गया

मांधाता सिंह ठाकुर/काकाखबरीलाल/पिथौरा. शासकीय प्राथमिक शाला गोंगल के छात्र छात्राओं को 45 दिन का सूखा राशन वितरण घर घर जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये वितरण किया गया । कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के कारण शासकीय विद्यालयों में अभी अवकाश घोषित किया गया है बच्चो को प्रोटीन युक्त खाद्यान्न प्रदान करने हेतु 1 मई से 15 तक कुल 45 दिन का सूखा राशन वितरण करने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया है जिसमे सभी छात्र छात्राओ को चावल 4500 ग्राम,दाल 900 ग्राम,आचार 300 ग्राम,सोयाबीन बड़ी 450 ग्राम,तेल 225 ग्राम,नमक 250 ग्राम स्वछता एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये उपरोक्त सामग्री विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को वितरण किया गया । इस मौके पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री मन्नूलाल साहू,प्रधानपाठक श्री दिनेश सिंह वर्मा,शिक्षक लुकेश्वर सिंह ध्रुव एवं महिला स्वसहायता समूह की कार्यकर्ता उपस्थित थे ।