ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता ,शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही भी नहीं हो पाने से ग्रामीणों में आक्रोश

सरायपाली (काकाखबरीलाल).एक तरफ लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए घर से नहीं निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ लॉक डाउन का नाजायज फायदा उठाते हुए ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती जा रही है। जिसकी शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही भी नहीं हो पाने से ग्रामीणों में आक्रोश है लंबर- बोड़ेसरा-सिंघोड़ा मार्ग का निर्माण एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत करीब 129 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। ठेकेदार बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड रायगढ़ द्वारा पुल-पुलिया निर्माण सहित डब्ल्यूबीएम कार्य में गुणवत्ताहीन सामग्री को लेकर के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कामता पटेल ने इसकी शिकायत कलेक्टर महासमुंद एवं परियोजना निदेशक एडीबी रायपुर आर कोरी से की है। इधर लॉक डाउन के दौरान सड़क किनारे रखे निर्माण सामग्री को रिजेक्ट कर सड़क से हटाने के आदेश विभागीय अधिकारी द्वारा दिया गया है। मगर उसके बावजूद भी अमानक निर्माण सामग्री सड़क किनारे से हटाया नही जा रहा है। लंबर- बोड़ेसरा-सिंघोड़ा तक कुल लंबाई करीब 40 किमी का निर्माण कार्य एडीबी के कार्य एजेंसी में ठेकेदार बर्बरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड रायगढ़ द्वारा करीब 129 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने ठेकेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके द्वारा पुराने डामर को उखाड़ कर उस मलबे को सड़क किनारे साइड सोल्डर में डाला गया है। इसी तरह सड़क पर दाना रहित मिट्टी युक्त मुरम का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में डब्ल्यूएमएम कार्य में प्रयुक्त कर रहे गिट्टी के साथ मिट्टी युक्त डस्ट का मिश्रण तैयार किया जा रहा है। डस्ट गिट्टी का अनुपात भी स्टीमेट के अनुरूप नहीं है। गर्मी के दिनों में पानी का छिड़काव भी ठीक से नहीं होने से सड़क के निर्माण ठीक से नहीं हो रहा है। ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए सड़क की मजबूती को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा आशंका जाहिर की गई है। बिना ग्रामसभा के प्रस्ताव के मुरम की खुदाई
ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे के गांव के सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मुरम की खुदाई की जा रही है। मुरम खनन के लिए न तो ग्रामसभा द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया है और न ही खनिज विभाग से लीज प्राप्त भूमि से खनन किया जा रहा है। मुरम खनन के दौरान कई जगह पर ठेकेदार द्वारा छोटे झाड़ के जंगलों को भी क्षति पहुंचाया जा रहा है। पुल पुलिया निर्माण में भी ठेकेदार द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जो पाइप डाला जा रहा है उसके नीचे बेस कंक्रीट ठीक से नहीं होने से लेकर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है।
एडीबी के अभियंता आर कोरी ने बताया कि सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही एवं निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें मिली हैं। लॉक डाउन के दौरान सड़क किनारे रखे निर्माण सामग्री को रिजेक्ट किया गया है तथा उसे सड़क से हटाने के लिए ठेकेदार को कहा गया है।