
काकाखबरीलाल रायपुर –
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को अवैध और जहरीली शराब बनाने तथा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने अपनी वर्तमान में जारी आबकारी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है। शासन द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में जनजातीय समाज की परम्परा के अनुसार निजी उपयोग के लिए देशी शराब बनाने और उपयोग करने की जो छूट आबकारी नियमों के अनुसार दी गई है, वह यथावत रहेगी।