भिलाई
सीएम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में युवक गिरफ्तार

(भिलाई काकाखबरीलाल).मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी लिखने वाले युवक को पाटन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को युवा कांग्रेसी नीरज सोनी ने पाटन थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त युवक को सूचना के चार घंटे में ही रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। पाटन थाना से मिली जानकारी के अनुसार नीरज सोनी ने थाना में फेसबुक के स्क्रीनशॉट देकर सूचना दी थी कि एक युवक उमाशंकर द्वारा सोशल मीडिया में प्रदेश के सीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पाटन पुलिस ने रायपुर निवासी 22 वर्षीय युवक उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ धारा 294, 504, 505 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
AD#1

























