12 मई से हो सकता है कांलेज की परीक्षा विश्वविद्यालय कर रहा मंथन

(रायपुर काकाखबरीलाल).
कॉलेजों में परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों के हाथ धुलाए जाएंगे। इनके लिए मास्क पहनना भी जरूरी होगा। परीक्षा केंद्रों में मौजूद शिक्षकों के लिए भी यह अनिवार्यता रहेगी। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के संदर्भ में नई गाइडलाइन जारी होगी। इसकी तैयारी की जा रही है। मई से परीक्षाएं शुरू हो सकती है।
कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से रविवि की वार्षिक परीक्षाएं स्थगित है। 3 मई तक लॉकडाउन है। इसे लेकर विश्वविद्यालय से एक बार फिर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। अफसरों का कहना है कि लॉकडाउन की अवधि आगे नहीं बढ़ती है और शासन से परीक्षा के संदर्भ में अनुमति मिलती है तो फिर मई के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं शुरू हो सकती है। इस बार परीक्षा में आयोजन में विभिन्न तरह की सावधानियां भी बरती जाएगी। जैसे, परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाएगा। परीक्षा से पहले छात्रांे के हाथ धुलवाना अनिवार्य किया जाएगा। मास्क की अनिवार्यता भी होगी। परीक्षा केंद्र में जाने और बाहर निकलने के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही परीक्षा हॉल के बैठक व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाएगा। इसके अनुसार गाइडलाइन तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा 3 मार्च से शुरू हुई। नतीजे जल्द जारी करने की मंशा से विवि ने ऐसा शेड्यूल तैयार किया था जिससे परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में खत्म हो रही थी। लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से बीच में परीक्षाएं स्थगित हुई। बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य में अभी कई विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई है।12 मई से परीक्षा शुरू करने पर विचार
सूत्रों के मुताबिक रविवि की स्थगित वार्षिक परीक्षा 12 मई से शुरू हो सकती है। विश्वविद्यालय प्रबंधन इस पर विचार कर रहा है। हालांकि, शासन से अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षाएं होंगी। रविवि के अलावा राज्य के दूसरे अन्य राजकीय विश्वविद्यालयों में भी एक बार फिर परीक्षाओं का दौर मई से शुरू हो सकता है। शिक्षाविदों का कहना है कि वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन में देरी होगी तो फिर सेमेस्टर एग्जाम भी देर से शुरू होंगे।
रविवि की वार्षिक परीक्षा की शुरुआत इस बार ग्रेजुएशन अंतिम व पीजी अंतिम की परीक्षाओं से होगी। इनकी परीक्षाएं होगी। शिक्षाविदों का कहना है कि इनकी परीक्षाएं जल्द करने के लिए पेपरों में गेप भी कम रहेगा। इसके अनुसार नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। ग्रेजुएशन अंतिम व पीजी अंतिम की परीक्षाएं पहले होने और नतीजे जल्द आने से अगली कक्षाओं में दाखिले की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो सकेगी। अंतिम वर्ष की परीक्षा के बाद ही फर्स्ट व सेकंड ईयर और पीजी प्रीवियस की परीक्षा होगी।