महासमुंद जिले के ग्राम कूड़ेकेल वालों ने चंदा करके “पीएम केअर फंड” में किया डोनेट

महासमुंद (काकाखबरीलाल)। पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इससे निपटने के लिए बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ‘इमर्जेंसी फंड’ का एलान किया. इसमें छोटी-बड़ी राशि दान में दी जा सकती है. इस रकम का इस्तेमाल मौजूदा संकट से निपटने में किया जाएगा. पीएम ने सभी लोगों से इस फंड में डोनेट करने की अपील की है.
इस फंड में पूरे भारत भर के लोग डोनेट कर रहे हैं।

इसी बीच कोरोना से लड़ने की इस मुहिम में महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांव कुड़ेकेल के ग्राम वासियों ने अपने गांव में ही चंदा इक्ट्ठा करके पीएम केअर फंड में आज 9210 रूपए डोनेट किया।
बता दें के पीएम केअर फंड में हर कोई मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग कर रहा है। महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कूड़ेकेल के ग्रामीणों ने कोरोना महामारी बीमारी के राहत के लिए अपने गांव की तरफ से आज 9210 रुपए डोनेट किये। इसके साथ ही गांव वालों ने मीडिया के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील किया है कि पूरे गांव वाले देश की इस संकट की स्थिति में उनके साथ है, उनके द्वारा जो भी हो सकता है वो देश हित मे करने सदैव ततपर रहेंगे। हम गांव वालों की तरफ से एक छोटी सी धनराशि देश के लिए पीएम केअर फंड में समर्पित है।