कोरोना लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों तक पहुँच रहें हैं रक्तदान समिति के युवा,कर रहे है मदद

सरायपाली(काकाखबरीलाल)।एक तरफ कोरोना महामारी से दुनिया त्रस्त है तो दूसरी तरफ रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ नियमित रूप से अपने कार्य में लगी हुई है, उन सभी रक्तदाताओ का आभार है जो इस संकट की घड़ी में भी रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं।
रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं होता है। हर व्यक्ति को साल में कम से कम 3 बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, ताकि जरूरतमंद मरीजों को रक्त की कमी का सामना ना करना पड़े व उनको दर दर भटकना ना पड़े। आपके शरीर के खून से किसी मरीज की जान बच सकती है, इससे बड़ी संसार में कोई मानवता नहीं है, वर्तमान में कोरोना वायरस से पूरी दुनिया भयभीत है, यह महामारी दिनों दिन लोगो को अपने चपेट में लेती जा रही है, इस तरह की जटिल समस्या के बावजूद भी कुछ लोग ऐसे है जो समाज सेवा से पीछे नही हट रहे हैं, सराईपाली के युवाओं द्वारा जरूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान करवाया जा रहा है, एक तरफ महामारी को लेकर लोग घर में रहने को मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर रक्तदान के प्रति लोगो मे जागरूकता भी बढ़ती जा रही है, रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ जो कि सराईपाली के युवाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमे राज्य के रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, सारंगढ़, सरायपाली, बसना, पिथौरा आदि सभी क्षेत्रों के युवाओ का भरपूर सहयोग मिल रहा है, हम आशा करते हैं कि इसी तरह सबका सहयोग व स्नेह हमें मिलता रहे।