सरायपाली
10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

(सरायपाली काकाखबरीलाल). टाउन भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बेचने के लिए चकरदा की ओर जा रहा है कि सूचना पर पुलिस की टीम बनाकर पुलिस गवाह को साथ लेकर ग्राम चकरदा रवाना हुई व गांव पहुंचने के बाद घेराबंदी कर आरोपी गणपत जाटवर पिता भोजो जाटवर जाति सतनामी 40 वर्ष निवासी नुनपानी के कब्जे से 10 लीटर के सफेद जरकिन में भरा हुआ 10 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।आरोपी के विरुद्ध अपराध का सबूत पाए जाने से अपराध क्रमांक 72/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
AD#1

























