रायपुर

एक अप्रैल से बीएस-04 वाहनों का नहीं होगा पंजीयन

(रायपुर काकाखबरीलाल). एक अप्रैल 2020 से बीएस-04 मानक वाले वाहनों का पंजीयन नहीं होगा। छत्तीसगढ़ के परिवहन आयुक्त ने आम जनता एवं वाहन डीलर्स से कहा है कि जिनका बीएस-04 वाहनों का वैध दस्तावेज परिवहन कार्यालयों में जमा नहीं किया गया है। वे बीएस-04 वाहनों के पंजीयन के लिए सभी लंबित प्रकरण 29 फरवरी 2020 तक अनिवार्य रूप से संबंधित परिवहन कार्यालयों में जमा करा दें। ताकि बीएस-04 वाहनों का पंजीयन एक अप्रैल से पूर्व किया जा सके।  

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!