PLC टीम सरायपाली द्वारा “शैक्षिक मंथन” कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरायपाली ( काकाखबरीलाल)। PLC टीम सरायपाली द्वारा “शैक्षिक मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीएलसी संयोजक श्री अनिल कुमार प्रधान जी ने PLC की आगामी कार्यों की योजना पर प्रकाश डाला वहीं वरिष्ठ शिक्षक श्री डी.एन.राणा जी ने PLC मेम्बर्स को शिक्षण में रोचकता लाने तकनीकों के उपयोग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तथा कला के धनी श्री नेहरूलाल नायक जी ने कला एवं शिक्षण में अन्तर्सम्बन्ध को बताते हुए कला- कौशल के सम्बन्ध में प्रकाश डाला ।
इस ” शैक्षिक मंथन” कार्यक्रम में PLC मेम्बर्स द्वारा अपने विद्यालय क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारी गतिविधियों, शिक्षण कार्य के अनुभव/नवाचारों को क्रमशः उत्साह के साथ साझा किया गया।

PLC टीम सरायपाली के सहसंयोजक श्री यशवंत कुमार चौधरी जी द्वारा Reading culture (पठन संस्कृति) विकसित करने एक्टिविटी, टी.एल.एम.निर्माण की दिशा -दशा-जरुरत,शेयरिंग प्रोग्राम,माता उन्मुखीकरण, शिक्षा,चौपाल,गुड पैरेंटिंग,ALM (एक्टीव लर्निंग मेथडोलाजी) पद्धति से शिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु नि:शुल्क कोचिंग,सामुदायिक सहभागिता, आँकलन प्रोसेस,रचनाशीलता को बढ़ावा देने की तरकीब,यूथ क्लब की सक्रियता,सक्सेस हेतु मेडिटेशन अपनाने एवं जीवन मूल्यों की समझ हेतु नैतिक शिक्षा पर फोकस करने,लर्निंग आउटकम्स(LOC’s) के मद्देनज़र प्रभावी शिक्षण,”करके सीखने” पर जोर देने आदि टॉपिक्स पर प्रमुखता से सिलसिलेवार जानकारी देकर शैक्षिक नवाचार करने एवं “थिंक ग्लोबल- एक्ट लोकल ” को साकार करने बैठक में उपस्थित सक्रिय PLC मेम्बर्स को प्रेरित किया गया ।
विद्यार्थियों में असीम क्षमता, अपार संभावनाएं, कल्पनाशीलता, सृजनशीलता का गुण जन्मजात होता है अतः विद्यार्थियों को सुसंस्कृत बनाने,कौशल विकसित कर नई दिशा देने,सकारात्मक बनाने एवं तराशने का पुनीत कार्य हम सभी शिक्षकों के प्रखर व्यक्तित्व,श्रेष्ठ कर्म के साथ अपने अतुल्य ज्ञानकोष के अवदान पर निर्भर करता है | इसलिए अपने कर्म क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करने उद्वेलित किया गया ।
PLC टीम सरायपाली द्वारा आयोजित इस “शैक्षिक मंथन” कार्यक्रम में स्वप्रेरित होकर शामिल होने वाले सक्रिय बीईओ श्री आई.पी.कश्यप जी द्वारा PLC मेम्बर्स के बेहतर कार्य- व्यवहार से रूबरू होते हुए इसकी सराहना किया गया एवं हौसला आफजाई के साथ आवश्यक मार्गदर्शन करते हुए PLC टीम को ऐसे बेहतर कार्यक्रम आयोजन हेतु बधाई -शुभकामनायें दी । साथ ही बच्चों की उपलब्धि बढ़ाने शैक्षिक कार्ययोजना बनाकर प्रतिबद्धता के साथ टीम भावना सहित टीम वर्क करने की सीख दी जिससे शिक्षा गुणवत्ता संवर्धित हो सके एवं PLC के कर्तव्यों की याद दिलाई ।
इस “शैक्षिक मंथन”कार्यक्रम में
श्री अनिल कुमार प्रधान (संयोजक),श्री यशवंत कुमार चौधरी(सहसंयोजक), श्री नेहरुलाल नायक,श्री डी.एन.राणा,श्रीमती लक्ष्मी नायक,श्रीमती संगीता पण्डा, श्रीमती उषा पटेल,श्रीमती संध्या स्वर्णकार,श्रीमती रश्मि राजा, श्रीमती पुष्पांजली चौधरी,श्रीमती डिरीप पटेल,श्री संदीप कुमार भोई,श्री गिरधारी पटेल,श्री योगेश कुमार साहू,श्री मकरध्वज साहू, श्री माधव प्रसाद पण्डा,श्री नेमीचंद भोई,श्री डिग्रीलाल पटेल, श्री रोशन पटेल,श्री देवेन्द्र नायक,श्री केदारनाथ प्रधान,श्री पालसिंह बंजारे आदि की सक्रिय उपस्थिति रही ।


























