24 प्रकरणों पर कार्यवाही कर हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की दी गयी समझाईश

काकाखबरीलाल/सुकमा:-भारत में हर वर्ष सड़क हादसों में हज़ारों लोग अपनी जान गवां देते हैं। सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने के उद्येश्य से जनवरी महीने में हर वर्ष राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, जिसके तहत आम लोगों को यातायात से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी दी जाती है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा जिला सुकमा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ तिवारी के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.01.2020 कों कलेक्ट्रेट कार्यालय के मुख्य द्वार गेट के सामने सहायक मार्ग पर मोटरयान अधिनियम के तहत (1) बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 21 वाहन चालकों से धारा 129 मो.व्ही.एक्ट में 10500 (2).बिना रजिस्ट्रेशन 01 वाहन चालक से धारा 39/192 मो.व्ही.एक्ट में 500 रूपये (3) दुपहिया वाहन में तीन सवारी चलाते होना 01 वाहन चालक 128/177 मो.व्ही.एक्ट में 200 रूपये (4) मौके पर 01 वाहन चालक पर धारा 130 (1) /177 मो.व्ही.एक्ट में 200 रूपयें कुल 24 प्रकरणों में 11400 रूपये समन शुल्क वसूल कर कार्यवाही के साथ संयुक्त जिला कार्यालय में कार्यरत् विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों से परिसर में प्रवेश दरम्यान उक्त सभी वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की समझाईश दिया गया।


















