पिथौरा

स्कूल किचन गार्डन में बच्चों ने उगाई इस तरिके से सब्जी जिसे देखकर हर कोई कह रहा वाह…

पिथौरा ( काकाखबरीलाल)। विकासखण्ड बागबाहरा के शासकीय प्राथमिक शाला मोखा संकुल बोडरीदादर में शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर शाला में किचन गार्डन,पोषण वाटिका का निर्माण किया है । इस किचन गार्डन की खास विशेषता यह है कि इसे एक गणितीय आकृति का रूप दिया गया है ।एक गोल आकार की क्यारी बनाये है और उसको 8 बराबर भागो में बाट दिये हैं । हर भाग में अलग अलग सब्जी भाजी को उगाये है । इस किचन गार्डन में 10 प्रकार की सब्जी भाजी उगाये हैं , जिसमे लाल भाजी,कुसुम भाजी , पालक ,तिवरा , मेथी ,धनियां ,लहसुन ,मूली करमत्ता भाजी , कांदा भाजी आदि हरी सब्जियां लगाये है । इस गोल आकार क्यारी की सहायता से बच्चों को कई गणितीय अवधारणा को भी समझाया जाता है । इससे वृत्त आकृति , त्रिज्या , क्षेत्रफल एवं भिन्न की अवधारणा बच्चे आसानी से सीखते हैं । इस किचन गार्डन को प्रभारी प्रधान पाठक रहमान भाई एवं साथी शिक्षक रोहित कुमार दीवान नया रूप दिया है । मार्गदर्शन संकुल समन्वयक उदेराम निराला , बीआरसी के.आर.टंडन
एबीईओ नितिन लहरे का रहा है । स्कूली बच्चों के कार्य को शिक्षक आत्माराम दीवान , नीलकुमार ध्रुव ने प्रशंसा की है ।

AD#1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!