बिलासपुर की निर्धन परिवार की बेटी रजनी प्रधान बनी सामाज की मिशाल
काकाखबरीलाल – बिलासपुर
माननीया सुश्री रजनी प्रधान(अध्यक्षा)एकता स्व सहायता समूह जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ महिला सामाज की गौरव है साथ ही उन्होंने बहुत ही कम समय मे सेवा भाव से सामाज सेवा की परिभाषा को बताया,बेसहारो को सहारा दिया एवँ उचित दान,इलाज कर रही सेवादान,वस्त्रदान,अन्नदान इत्यादि कार्यो में निभा रही भूमिका ।
छत्तीसगढ़ शासन माननीय मंत्री अमर अग्रवाल जी,माननीया सुश्री हर्षिता पाण्डेय महिला आयोग अध्यक्षा दर्जा राज्य मंत्री से भेंट कर महिलाओ के लिये सारहर्निय कार्य करने हेतु प्रस्नशानित भी हुई।
चौहान सेना अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यो से चर्चानुसार उन्होंने बताया कि – सामाज में आज भी गरीबी का दंश फैला हुआ है जीवन मे गरीबी एक शब्द मात्र है पर इसे समाप्त करने हेतु सहयोग सेवा समर्पण की आवश्यकता है आज के युग मे कई परिवार ऐसे है जो एक समय ही भोजन कर पाते है दूसरे समय का कोई भरोशा नही पर ऐसे परिवर को हम बढ़ सकते शशकीय योजनाओ से जोड़ कर शासन ने आज हम रोटी कपड़ा मकान सब कुछ दिया है पर सड़क पर जीवन बिता रहे उन सदस्यो को इन सब से है अनजान इसीलिये आओ करे मिलकर कल्याण ताकि नही रहे कोई गरीब इस भारत की पॉवन धार में मैंने बचपन मे ही गरीबी को बड़े करीब से महसूस किया है इसिलए आज इस दंस का अंत करने हेतु उन परिवारों के बीच जाकर कुछ सुखद पल बिताती हूँ ।