जस्ट 999 के आरोपी एमडी रूपधर चौधरी को 1 दिन की रिमांड

सरायपाली(काकाखबरीलाल)।बहुत चर्चित जस्ट 999 प्रकरण में असज पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर की गई कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी व बताया कि तीसरे आरोपी को कल ही गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन की रिमांड में लिया गया है ।कंपनी द्वारा शासन के नियमो के विपरीत कार्य करते हुवे लगभग 24 हजार सदस्य बनाकर 27 करोड़ रुपये फर्जी दस्तावेज तैयार कर एकत्र किया ।
कल व पूर्व में एकाद अखबारों में इस मामले को लेकर गलत समाचार प्रकाशन कर पुलिस की छवि खराब किये जाने वाले पत्रकार पर भी तल्ख टिप्पणी की व कहा कि इससे पुलिस की छवि व कार्यप्रणाली पर बुरा प्रभाव पड़ता है । बगैर किसी प्रमाण के इस तरह के समाचारों से आम जनता जहां भ्रमित होती है वही अखबार व पत्रकारो की विश्वसनीयता भी प्रभावित होती है । पुलिस यदि कही गलत कर रही है तो उसका विरोध करें पर गलत आरोप किसी पर भी नही लगाना चाहिये ।
जस्ट999 कंपनी पर 4 नवंबर को एफआईआर के बाद पुलिस द्वारा तीन में से दो आरोपी टंकधर पटेल एवं निमेश पटेल की गिरफ्तारी के बाद सोमवार 18 नवंबर को कंपनी के एमडी रूपधर चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायाय से रिमाण्ड पर लेकर पुछताछ प्रारंभ कर दी है। एमडी रूपधर चौधरी की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने सरायपाली आरक्षी केन्द्र में प्रेस वार्ता लेकर मामले के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जस्ट 999 कंपनी द्वारा सरायपाली, बसना एवं अन्य जिलों में भी शासकीय एवं अर्द्र्ध शासकीय कर्मचारियों से 999 से लेकर 1 लाख 25 हजार रू तक प्रति व्यक्ति रकम लेकर उन्हें कुछ प्रोडक्ट उत्पाद जिसमें मोबाइल चिप, रेडिएशन कीट, नारियल तेल, टी-शर्ट, वाटर प्यूरीफायर जार, जस्ट 999 का स्टीकर, स्नेटरी नैपकिन, नोनी सिरप, हेल्थ टॉनिक देती है उन्हें और अपने सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। शिकायत पर 4 नवंबर को कंपनी जस्ट 999 स्थानीय जगन्नाथ विहार कॉलोनी स्थित कार्यालय से टेबल, कुर्सी, दस्तावेज, स्टिकर, अन्य उत्पाद, एमडी रूपधर चौधरी का फोटो लगा जस्ट 999 कंपनी का प्रचार पांपलेट मिला। प्रथम दृष्टि में संदिग्ध लगने पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 34 दर्ज कर पर टंकेश्वर पटेल एवं निमेश पटेल की गिरफ्तारी की। जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के एमडी रूपधर चौधरी को पकड़कर इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ में अपनी कंपनी में उत्पादों को सही ठहराते हुए विधि अनुसार कार्य करना बताया। उसका कथन संतोषप्रद नहीं होने एवं आधारहीन होने के कारण उसे नोटिस देकर कंपनी के वैध दस्तावेज एवं क्रियाकलापो सहित सदस्यों के बारे में विस्तृत जानकारी चाही गई। इस हेतु उसे समय भी दिया गया किंतु रूपधर चौधरी द्वारा कोई भी संतोषप्रद जवाब या जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। जिसके बाद 18 नवंबर को रूपधर चौधरी को अभिरक्षा में लेकर स्थानीय नगर निरीक्षक मल्लिका बेनर्जी तिवारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम रायपुर में धमतरी रोड लालपुर के रियो कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल में कमरा नंबर 8-9 के कंपनी के मुख्य कार्यालय भेजी गई । जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर, सीपीयू, बैंक खाता के बारे में जानकारी, उत्पाद के बारे में जानकारी मिली। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि जप्त इलेक्ट्रॉनिक सामानों को परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी जस्ट 999 के एमडी रूपधर चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आम लोगों को रकम दोगुना करने 28 हजार रू में मोटरसाइकिल दिलाए जाने एवं चेंन (श्रृंखला) बनाकर लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही थी। पुलिस के अनुसार अवैध प्रलोभन देकर करीबन 23999 लोगों को विभिन्न तरीके से सदस्य बनाकर करीबन 26 करोड़ 14 लाख 20 हजार तीन सौ 18 रु की अनुमानित फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर उगाही किया गया है और लाभांश के रूप में अपने कुछ विशेष साथियों को अवैध रूप से लाभ पहुंचाया गया। जिसे बाद पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए 5 बैंक खातो को सीज करने की कार्रवाई कर प्रकरण में लोगों से ली गई रकम की बरामदगी, सदस्यों के बारे में विस्तार से जानकारी एवं अन्य विवेचना शेष होना बताया है।
ठगी के शिकार पुलिस से करे संपर्क
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने मिडिया के माध्यम से जस्ट 999 कंपनी के झांसे में आकर ठगी के शिकार आम जनो को पुलिस को लिखित सूचना दिए जाने की अपील की है। उन्होनें बताया कि कंपनी जस्ट 999 के गिरफ्तार एमडी द्वारा आनलाईन नेटवर्क प्रोडेक्ट बेचने की बात कह रही है। जबकि कंपनी ने शासन के नियमो के विपरित कार्य किया है। कंपनी पर चेन मार्किटिंग करने एवं धन परिचाल की धारा के भी उल्लंघन किए जाने पर भी विवेचना जारी है।
इस अवसर पर श्री शर्मा जी एसडीओ पुलिस व टी आई श्रीमती मल्लिका तिवारी भी उपस्थित थे ।

























