पिथौराछत्तीसगढ़महासमुंद

पिथौरा : निर्माणाधीन गौरवपथ में बरती जा रही है घोर लापरवाही, अव्यवस्थित कार्य से गाड़ियों लग रहा है जाम.. ठेकेदार को आखिर बोले कौन? इसके आगे है सब नतमस्तक..!

नंदकिशोर अग्रवाल@ काकाखबरीलाल,पिथौरा नगर। करीब 26 करोड़ की लागत से बन रहे गौरव पथ निर्माणधीन सड़क किनारे ठेकेदार द्वारा फैलाए गए मलबा गड्ढे के चलते घंटो जाम की स्थिति रहती है। जिससे आये दिन दुर्घटना का भय बना रहता है। जाम के दौरान राहगीरों में वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे व्यवस्थित करने में रुचि नही दिखा रहा है। गौरतलब हो की अनुविभाग पिथौरा दूर दराज से निजी परेशानी एवं शासकीय कार्यों को लेकर रोजाना हजारों ग्रामीण लोग इसी मार्ग से आवागमन करते हैं वही सैकड़ो स्कूली छात्र-छात्राएं भी इसी मार्ग से स्कूल को जाते हैं तमाम शासकीय अधिकारी भी इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। जाम में फसते भी है लेकिन अव्यवस्थित पार्किंग एवम जाम से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन भी ठेकेदार के आगे मानो नतमस्तक हो चुका है।
इसी तरह का नजारा कल जब महासमुंद जिला कलेक्टर प्रभात मलिक पिथौरा दौरे पर पहुंचे थे तब उन्होंने खुद देखा कि निर्माणधीन गौरव पथ में लोगों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हर मिनट में जाम की स्थिति बन जाती है जिसके बाद मातहतो को व्यवस्था सुधारने एवं स्थानीय व्यापारियों से सलाह कर भारी वाहनों को दिन में प्रवेश निषेध पर चर्चा करने एवं रूपरेखा बनाने को कहा इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस मामले पर दो दिनों तक कोई पहल नहीं कर पाया लिहाजा सड़क पर अब भी घंटो जाम की स्थिति निर्मित रहती है कई बार मार्ग अवरुद्ध हो जाता है दुर्घटना का भय बना रहता है।

कलेक्टर करे ठेकेदार को निर्देश :

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्योंकि ठेकेदार की लापरवाही के चलते ही सड़क में जाम की स्थिति बन जाती है इसलिए ठेकेदार से कलेक्टर प्रभात मलिक व्यवस्था दुरुस्त करने एवम सड़कों से मलवा हटाने को कहे।

अनविभागीयअधिकारी हरिशंकर पैकरा ने कहा कि कलेक्टर ने व्यापारियों से चर्चा कर यातायात पर समाधान निकालने को कहा है वह जाम से निपटने के लिए अधीनस्थों को निर्देश करेंगे ताकि यातायात सुचारू हो सके।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!