सरायपाली : अंचल के 6 स्कूल है शिक्षक विहीन और 36 स्कूल में एक ही शिक्षक

सरायपाली( काकाखबरीलाल). अंचल में कोविडकाल के बाद शासन के निर्देशानुसार व कोविड गाइडलाइन को पालन करते हुए स्कुलो में कक्षाएं भी शुरू की गई है . वहीं अंचल के प्राथमिक शालाओ में शिक्षको की कमी बनी हुई हैं. शिक्षा विभाग से सुत्रो के अनुसार अंचल में 36 स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे है और 6 स्कूल शिक्षक ही नहीं है और दो स्कूल में बच्चे ही नहीं है.
सरायपाली ब्लाक में एकल शिक्षक प्राथमिक शाला
कौहाकुंडा, बेहरापाली, गंधेलडीपा, मोहनमुडा़, पोटापारा, डुडुमचुवां, पड़कीपानी, सरगुनाभाटा, गौरबहाली, परैवापाली , डोगररक्सा, छिबरा, घाट. माकरमुता, बलेण्डा, जोबा, बांदुपाली ,भगतसरायपाली, रक्सा, तिहारीपाली, मोहगांव, टिभुपाली, साल्हेपाली, बनोभाठा ,कालीदरहा, खोखेपुर, सराईपतेरा , पलसापाली ब , केना जमदलखा, कोईलबहाल, बंदलीमाल, बाझापाली, पतेरापाली, मंदिर स्कूल इंग्लिश मीडियम आदि है.
इसी तरह शिक्षक विहिन विधालय में टेमरी कापुकुण्डा, गनियारीपाली, बीरेन्द्र नगर इंग्लिश मीडियम ,गुठानीपाली, शासकीय हाई स्कूल पझरापाली. हुडा़रखार और मोहनमुडा़ डीपापारा स्कूल में बच्चे नहीं है.
ब्लाक शिक्षा अधिकारी के द्वारा एकल शिक्षिकीय स्कूलो में शिक्षक की ब्यवस्था की गई. ताकि बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कत को ठीक किया गया जा सके.






















