यशराज का राज्य शतरंज स्पर्धा हेतु चयनित.

-डिग्री लाल जगत
पिथौरा (काकाखबरीलाल) ।सोनासिल्ली विकासखंड पिथौरा में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत छात्र यशराज ने (अंडर- 14 आयु समूह में) संभाग स्तरीय स्पर्धा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए प्रदेश स्तरीय शतरंज स्पर्धा के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। शतरंज के राष्ट्रीय नई एवं विद्यार्थी के कोच हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीस लीग पद्धति से खेली गई पांच चक्रों के मैच में सर्वाधिक 3.5 अंक बनाकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले महासमुन्द जिला के ये एकमात्र प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। इनकी इस सफलता पर जिला शिक्षा अधिकारी बी एल कुर्रे, जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी सुधीर प्रधान ,बी आर सी सी एफ ए नंद,जी एम कुंतल बाघमार,स्पोर्ट्स टीचर कौशिल्या ध्रुव ने हर्ष व्यक्त किया है।जिला शतरंज संघ द्वारा विद्यार्थी की प्रतिभा को मद्देनजर रखते हुए विशेष कोचिंग की व्यवस्था के लिए पहल की है।जिला शतरंज़ संघ के संरक्षक डॉ डी एन साहू एवं सहसचिव डॉ मृणाल चंद्रेसन ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है।